पहली बार मीडिया के सामने आए राखी सावंत के पति, राखी की प्रेग्नेंसी कही ये बड़ी बात

खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री राखी सावंत ने दो महीने पहले ही रितेश नाम के लड़के से शादी की है। राखी के पति रितेश मीडिया के सामने कभी नहीं आए थें लेकिन राखी कई इंटरव्यू में उनके बारे में बहुत कुछ बता चुकी हैं। अब राखी के पति पहली बार मीडिया के सामने आए और अपना पहला इंटरव्यू दिया।
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में राखी के पति ने बताया कि वो आईटी सेक्टर में बिजनेसमैन हैं। उन्होंने कहा, "मैं बहुत साधारण आदमी हूं। मुझे पता है कि कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि राखी की मुझसे शादी हो गई है।"

राखी को लेकर रितेश ने कहा, "राखी भले ही कैमरे के सामने कैसी भी हों, लेकिन वह दिल से अच्छी हैं। राखी मेरे लिए भगवान का दिया हुआ तोहफा हैं। मैंने उनके जैसी महिला कभी नहीं देखी है।"

उन्होंने कहा, 'राखी की अब शादी हो गयी है और उसकी नई जिंदगी शुरू हुई है । कौन चाहेगा कि उसकी पत्नी फिल्मों में बोल्ड सीन करे।" रितेश ने राखी की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात की और कहा कि वह अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन जल्द ही प्रेग्नेंट होंगी और इसकी खबर सबको मिल जायेगी।
राखी के पति रितेश से जब पूछा गया कि क्या वह आगे कभी मीडिया के सामने आएंगे तो उन्होंने कहा, "हां मैं आऊंगा, लेकिन एक समय बाद।"
Source - Amarujala.com