अगले दो मैचों में वापसी बेहद जरूरी
नई दिल्ली – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके सुनील गावस्कर शिखर धवन से थोड़ा निराश हैं। उनका कहना है कि धवन को जल्द से जल्द अपनी खोई फॉर्म हासिल करने की जरूरत है, जो उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी असरदार बल्लेबाज बनाती है। 2019 विश्व कप में चोटिल होने के बाद धवन ने जब से वापसी की है, वो अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 41 रन की पारी तो खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया। सात मैचों में वह महज एक पचासा जड़ सके थे।
The post अगले दो मैचों में वापसी बेहद जरूरी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.