अपने पिता को लेकर भावुक हुए विराट कोहली, कही बड़ी बात
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता को अपना सुपर हीरो बताया और कहा कि उनके फैसलों की वजह से ही वह भारतीय टीम के कप्तान बनने में सफल हो पाए. एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान विराट से पूछा गया कि उनका सुपर हीरो कौन है, तो उन्होंने कहा- मेरे पिता जब तक जीवित थे या गुजरने के बाद भी हमेशा मेरे सुपर हीरो रहे हैं. कोहली एनीमेटेड सीरीज सुपर वी के लॉन्च इवेंट में पहुंचे जो उनसे प्रेरित है. इस सीरीज का प्रसारण 5 नवंबर से स्टार प्लस और डिज्नी चैनल पर होगा.

पिता ने कैरियर को लेकर जो फैसला किया, उसका असर मुझ पर पड़ा
विराट कोहली ने कहा कि आपको कई लोग प्रेरित कर सकते हैं. लेकिन जब कोई आपके सामने उदाहरण बनता है तो उसका असर बहुत अलग होता है. जब मैं युवा था और क्रिकेट खेलता था तो उन्होंने मेरे सामने जो उदाहरण पेश किए और मेरे करियर को लेकर जो फैसला किया, उसका मुझ पर बहुत ज्यादा असर पड़ा. वह मुझसे कुछ और काम करने के लिए भी कह सकते थे. लेकिन उनके व्यक्तित्व और फैसलों के कारण, मेरा ध्यान बस इसी बात पर था कि मैं अपनी मेहनत के आधार पर आगे बढूंगा.
बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह इंग्लैंड के कप्तान ऑएन मॉर्गन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- खेल के बारे में सबसे सुंदर बात यह है कि स्पर्धा केवल मैदान पर रहती है और सिर्फ एक मुस्कान और खुले दिमाग के खिलाड़ियों के बीच सारा तनाव खत्म हो जाता है. मैदान पर कड़ी मेहनत करें. लेकिन मैदान के बाहर हमेशा हंसते रहे.