आईआईटी बीएचयू बना स्पर्धा का ओवरआल चैंपियन
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में चल रहे वार्षिक खेल उत्सव स्पर्धा में आईआईटी बीएचयू की टीम शानदार प्रदर्शन के आधार पर ओवर ऑल चैंपियन बनी। जिमखाना मैदान में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रिकेटर अमित मिश्रा और निशानेबाज रंजन सिंह सोढ़ी ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अलग-अलग खेलों की विजेता टीम और खिलाड़ियों का सम्मान हुआ।
छात्र अधिष्ठाता प्रो.बीएन राय के निर्देशन में 18 से 20 अक्तूबर तक चले खेल के इस उत्सव में दिल्ली, एमएनआईटी इलाहाबाद, एनआईटी त्रिचि, राउरकेला आदि जगहों से तीन हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्रिकेट, वालीबॉल, टेबल टेनिस, बॉस्केटबाल, अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रविवार को समापन समारोह में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब पाने के बाद आईआईटी बीएचयू की टीम खुशी से झूम उठी। उधर क्रिकेटर अमित मिश्रा और निशानेबाज रंजन सिंह सोढ़ी ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भागीदारी करते रहने के लिए प्रेरित किया। कहा कि देश का नाम ऊंचा करने के लिए जिस क्षेत्र में रहे वहां पूरी सजगता, तन्मयता के साथ काम करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान स्पोर्टस काउंसलर प्रो. आरएस सिंह, प्रो. प्रभास भारद्वाज सहित कई लोग मौजूद रहे।