आईपीएल में इन नियमों को लाने की तैयारी में बीसीसीआई, कर सकती है यह बड़ा बदलाव
आईपीएल न सिर्फ भारत का लोकप्रिय खेल है बल्कि यह लीग पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस लीग से कई खिलाड़ियों, फैंस और देश की भावनाएँ जुड़ी है। इसलिए अब बीसीसीआई को लगता है कि इसमें अब कुछ और नियम में बदलाव की जरुरत है।

बीसीसीआई आईपीएल में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। दर-असल बीसीसीआई आईपीएल में पावर-प्ले का नियम लाना चाहती है, जिसके लिए इस पर अभी चर्चा जारी है।

पावर-प्ले के इस नियम के अनुसार टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने या ओवर खत्म होने के बाद खिलाड़ियों का फेरबदल कर सकती है। इसके अलावा बीसीसीआई नो-बॉल को चेक करने के लिए एक स्पेशल-अंपायर रखने की भी तैयारी में है। इस अंपायर का काम हर बॉल पर सिर्फ नो-बॉल चेक करने का होगा।

वैसे अगर आपने पिछला आईपीएल सीजन देखा होगा तो आपको बिलकुल याद होगा कि इन नियम के न होने से कितना बवाल हो रहा था।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इन नियमों के विचार को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और अब बस इसे अमल में लाना बाकि है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो हमें यह नियम अगले आईपीएल में देखने को मिलेंगे।
वैसे नियमों पर आपकी क्या राय है क्या यह सही है क्या इसे लागू होने चाहिए, हमें जरूर कमेंट करें।