इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हुए केन विलियमसन
के कप्तान के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। विलियमसन हिप इंजरी के चलते इस घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज टीम की कप्तानी करेंगे। साउदी पहले भी विलियमसन की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कीवी टीम की अगुवाई कर चुके हैं।
विलियमसन को आराम देने के फैसले के बारे में कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम काफी समय से उसकी इंजरी पर नजर रखे हुए हैं और इसी चोट की वजह से वो मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच से बाहर हुआ था। कीवी सीजन की शुरुआत में ऐसा होना केन के लिए ये निराशाजनक है लेकिन हमें लगता है कि ये इस व्यस्त सीजन को देखते हुए आगे के लिए ये फैसला सही है।
।
कोच ने आगे कहा, "अगर आप बल्लेबाजों की तरफ देखें तो कई अच्छे स्ट्राइकर्स हैं और छोटे फॉर्मेट में विस्फोटक बल्लेबाजी काफी मायने रखती है। टिम के पास ईश (सोढ़ी) और मिच (सैंटनर) के स्पिन अटैक के साथ गेंदबाजी के कई विकल्प होंगे, जो दुनिया के शीर्ष दस टी20 गेंदबाजों में शामिल हैं। अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले हमारे सामने काफी टी20 क्रिकेट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज इस सीजन की शानदार शुरूआत होगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज की टीम में वापस हुई है। हालांकि फर्ग्यूसन सीरीज के पहले तीन मैच ही खेलेंगे, वहीं सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए टीम में लौटेंगे।
।
न्यूजीलैंड टी20 टीम: टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट (आखिरी दो मैचों के लिए), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन (पहले तीन मैचों के लिए), मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुग्गलेइन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर।