इस खिलाड़ी ने कहा, ऐसा नहीं है कि भारत को हराया नहीं जा सकता
दोस्तों क्रिकेट और स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारे चैनल 'Crick Data' को फॉलो करें -

होली में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1- 0 बढ़त बना ली। वहीं मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका के टेस्ट विशेषज्ञ टेम्बा बावुमा ने कहा है कि उनकी टीम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी लेकिन दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत ने उन्हें बुरी तरह नहीं हराया।

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने पहले 10-12 ओवर अच्छे से खेले। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत के बाद इसे जारी नहीं रख सके और 12सें 15वें ओवर में मैच गंवा बैठे।’ साउथ अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट खेल चुके बावुमा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गए।

बावुमा के अनुसार, ‘जब डेविड मिलर 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए तो हम मजबूत स्थिति में थे। 10 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि 180 रन का स्कोर हासिल कर लेंगे। लेकिन अंत के ओवरों में रन नहीं आने से ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने यह भी कहा, भारत मजबूत टीम है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि से कोई हरा नहीं सकता। अब साउथ अफ्रीका टीम रविवार को बेंगलुरू में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।