उमेश यादव के पांच छक्कों पर भारतीय ड्रेसिंग रूम थिरका

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के वो सदस्य हैं जो कि कभी बल्ले के साथ उत्साही अब तक दिखाई नहीं दिए थे। विशुद्ध तेज गेंदबाज की अपनी भूमिका को लेकर ही उनको जाना जाता रहा है। काफी लंबे समय से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन जिस प्रकार नागपुर टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की और टीम ने भी उनको सराहा तो रांची टेस्ट मैच में उनकी 10 गेंदों पर 31 रन की पारी तो रोहित शर्मा से भी ज्यादा यादगार हो गई।
उमेश यादव के बल्ले से निकले शानदार पांच छक्कों ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कप्तान कोहली को इतना उत्साहित कर दिया कि वो एक आम दर्शक की तरह थिरकते और उत्साहित होते अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
उमेश यादव के इन पांच छक्कों ने ड्रेसिंग रूम में एक विशेष उर्जा का संचार कर दिया तो हर कोई इतना उत्साहित होने के साथ एक मनोरंजन के रूप में भी इसको ले रहा था कि उमेश यादव भी छक्कों की बरसात कर सकते हैं।
भारतीय पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित हुई। रोहित शर्मा का शानदार दोहरा शतक था तो रहाणे का शानदार शतक भी पर पारी के अंत में उमेश यादव के लगाए पांच छक्कों का हर कोई मुरीद हो गया।