एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे धोनी, जानिये यहां
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस वक्त दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला टेस्ट भारतीय टीम जीत चुकी है. अब दूसरे टेस्ट में भी भारत की स्थिति मजबूत दिख रही है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा. बात जैसे ही झारखंड के रांची की होती है तो सभी के मन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कौंध जाते हैं.
इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की स्थिति फिलहाल काफी मजबूत है. भारत ने अपनी पहली ही पारी में रनों का इतना बड़ा पहाड़ खड़ा कर दिया है कि जिस तक पहुंचना दक्षिण अफ्रीका के लिए अब नामुमकिन सा दिख रहा है. भारत ने अपनी पारी में 602 रन बनाए थे, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका अब तक अपने सात विकेट गवां चुका है और उसके महज डेढ सौ रन ही पूरे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त फालोआन के खतरे से बचने की कोशिश कर रही है, हालांकि इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है.दोनों देशों के बीच यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. अब तक भारत इस सूची में 160 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है. भारत ने अब तक तीन टेस्ट इस चैंपियनशिप के तहत खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था. अब दक्षिण अफ्रीका से भी पहला टेस्ट जीत लिया है, अगर मैच पूरा हुआ और बारिश ने बाधा नहीं डाला तो इस मैच में भी भारत की जीत तय लग रही है.
इस मैच के खत्म होने में अभी दो दिन का समय शेष है. लेकिन उससे पहले ही तीसरे और आखिरी टेस्ट की बात होने लगी है. इसकी वजह बिल्कुल साफ है और वह है रांची में मैच का होना. यह मैच 19 अक्टूबर से रांची में होगा और रांची का मतलब अब महेंद्र सिंह धोनी हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी के घर मैच हो और धोनी दिखाई न दें, यह बहुत कम ही होता है. रांची के लोगों के साथ ही पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी यह इंतजार कर रहे हैं कि धोनी मैदान पर दिख जाएं. उनकी यह मुराद पूरी हो सकती है. भारतीय टीम दूसरा मैच पूरा होने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए 15 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी.