एथलेटिक्स में चयन के लिए प्रतिभागियों ने दिया ट्रायल
बदायूं। जिसमें 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 17 अक्तूबर को बरेली में होनी वाले चयन/ट्रायल्स में भाग लेंगे। वहां पर चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी, जो आगे खेलों में प्रतिभाग करेगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि ट्रायल्स में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बालिका वर्ग की भाला फेंक में अनुष्का, लंबी कूद में सोनम पाल, हेमर थ्रो में राखी, 100 मीटर दौड़ में रिया, ऊंची कूद में उमा भारती, 100 और 200 मीटर में ईशा शर्मा को चुना गया। बालक वर्ग में 100, 200 मीटर दौड़ और 100 मीटर बाधा दौड़ में रोहित यादव, 200 और 400 मीटर में सचिन, 800 और 1500 में महेंद्र, शॉट पुट में मिस्बा अंसारी, 400 मीटर में मोहम्मद यूसुफ, 100 और 200 मीटर में मुजीव, 100 मीटर में अरमान, 800 मीटर में राजेश, 1500 मीटर में जसवीर और कृष्णा यादव को चुना गया है। ये खिलाड़ी गुरुवार को बरेली में होने वाले चयन/ ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। वहां पर टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे खेलों में प्रतिभाग करेगी।
ये भी पढ़े : देश को प्लास्टिक मुक्त कराना है, पर्यावरण बचाना है: डा. रीता