किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के लिए जारी की अपनी नई जर्सी
विश्व क्रिकेट में खेली जानी वाली सबसे बड़ी लीग है. जिसके नए सीजन के लिए टीमों ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दिया है. जिसमे से एक टीम है किंग्स इलेवन पंजाब की. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने हाल में ही अनिल कुंबले को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. अब उन्होंने आईपीएल 2020 के लिए अपनी नयी जर्सी और नए प्रायोजक का नाम जारी किया है.
किंग्स इलेवन पंजाब ने जारी की अपनी नयी जर्सी
अब तक एक बार भी आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा नहीं जमा पाने वाली टीम पंजाब ने सीजन 2020 के लिए अपने टीम को नयी जर्सी जारी की है. जिसमें नए प्रायोजक का नाम भी शामिल है. किंग्स इलेवन पंजाब के नए प्रायोजक एबिक्सकैश हैं. इस कंपनी का करार पंजाब की टीम से अगले तीन सालों के लिए हैं.
नए जर्सी के लांच इवेंट में रॉबिन रैना सीईओ एबिक्सकैश, सतीश मेनन सीईओ किंग्स इलेवन पंजाब, अरशद निजाम शॉल एलायंस एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग के निदेशक और सह-संस्थापक के साथ भी मौजूद थे. पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब के टीम की मुख्य प्रायोजक आज तक न्यूज़ थी.
अनिल कुंबले ने कहा जीतने के लिए ही खेलेंगे
इस इवेंट में पंजाब के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने कहा कि
” मुझे उम्मीद हैं की ये साझेदारी आने वाले समय में और बेहतर होगी. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जो पिछले 12 सालों में जो नहीं कर पायी वो अब पूरा करने की कोशिश करेंगे. खिताब को हम जीतना चाहते हैं, पंजाब की टीम उसका 12 साल से इंतजार कर रही है.”
पंजाब की टीम अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देख रही है. अभी अनिल कुंबले के आने के बाद सब कुछ उनके ही हाथों में सौंप दिया गया है. वो ही अब टीम से जुड़े सभी फैसले लेंगे.
रविचंद्रन अश्विन अब पंजाब से जुड़े रहेंगे
अब तक टीम के कप्तान रहे टीम से बाहर जाने वाले थे. लेकिन अब ख़बरें आ रही है की इस सीजन में भी वो टीम से जुड़े रहेंगे. हालाँकि उनकी कप्तानी को लेकर सवाल अब भी बने हुए हैं. नीलामी में अनिल कुंबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है, की वो टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल करते हैं.