के एल राहुल ने खेली तूफानी पारी, जानिए पूरी खबर l
नमस्कार दोस्तों क्रिकेट की ख़बरों में आपका स्वागत है बात कर रहे हैं हाल में ही साउथ अफ्रीका के साथ २ अक्टूबर से होने वाली टेस्ट सीरीज से, बाहर किया गया है l उन्होंने आज विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में, केरला के खिलाफ, के एल राहुल ने अपना फॉर्म वापस पाया l और कुछ अति-आवश्यक रन बनाए उन्होंने केरल के खिलाफ 122 गेंदों में 131 रन की पारी खेली l

के एल राहुल की 132 रनों की पारी. टीम की जीत में मदद करने के लिए काफी थी l
के एल राहुल की धमाकेदार पारी केरल की टीम पर भारी पड़ी, जवाब में केरल की टीम 46.4 ओवरों में 234 रन ही बना सकी, और कर्नाटक की टीम ने, ये मुकाबला 60 रनो से जीतकर अपने नाम किया l

आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें l साथ ही अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहे तो, प्लीज कमेंट करके हमे बताएं l अगर आपने हमारे पेज को अब तक फॉलो नहीं किया है, तो कृपया हमारे पेज को फॉलो करें, जिससे हम लेटेस्ट ख़बरों को आप तक पहुंचा सके। धन्यवाद l