कोलकाता में भारत पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा
कोलकाता : टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 22 नवंबर से अपने डे-नाइट टेस्ट सफर की शुरुआत करेगी. बीसीसीआइ के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है. सौरभ गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच का प्रस्ताव दिया था, जिसे बीसीबी ने स्वीकार कर लिया है. यानी भारत और बांग्लादेश की टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार पिंक बॉल क्रिकेट से खेलने उतरेगी.