खेल प्रतियोगिता में हेड हेरिटेज के बच्चे छाये
19वीं सीबीएसई इंटर स्कूल 2019-20 खेल प्रतियोगिता में हेड हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार के खिलाड़ी छाए रहे। स्कूल के पांच बच्चों का चयन नेशनल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है।हेड हैरिटेज एकेडमी के डायरेक्टर कुंवर अजय सिंह ने बताया कि सीबीएसई नार्थ जोन अंडर-17 वर्ग में 15 से 18 अक्तूबर तक जयपुर में आयोजित की गई। जिसमें हेड हेरिटेज एकेडमी कोटद्वार ने रनर अप स्थान प्राप्त किया है। टीम के अच्छे प्रदर्शन के कारण पूरी टीम नार्थ जोन से सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई है। इस प्रतियोगिता का संचालन डा. मंजीत सिंह स्पोर्ट्स डिप्टी डायरेक्टर सीबीएसई ने किया। इसके अलावा मेरठ में आयोजित सीबीएसई इंटर स्कूल 2019-20 तीरंदाजी प्रतियोगिता में हेड हैरिटेज एकेडमी के मास्टर चिंखई मैतई ने अपने वर्ग अण्डर-19 में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा कि हेड हैरिटेज एकेडमी के पांच छात्रों का चयन नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कहा कि हेड हैरिटेज एकेडमी हमेशा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है और आने वाले वर्षों में ऐसे उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देकर स्कूल में प्रवेश देते रहेंगे।