गुरुवार को इस लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
बांग्लादेश (Bangladesh) के विरूद्ध पहली बार टी20 में पराजय का सामना करने के बाद भारतीय टीम (Team India) गुरुवार को सीरीज में बराबरी करने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच गुरुवार को गुजरात (Gujrat) के राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा। दिल्ली (Delhi) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।
शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) जैसे स्टार ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश (Bangladesh) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। हिंदुस्तान (India) ने पहले टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने केवल तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इसके साथ ही उन्हें सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल हो गई थी।