ग्रेट मिशन और साईं स्कूल ने जीते क्रिकेट मुकाबले
काशीपुर। शैमफोर्ड स्कूल में 15 दिनी सीबीएसई इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बुधवार को हुआ। पहले दिन ग्रेट मिशन और साईं स्कूल की टीम ने अपना-अपना मैच जीता।
बुधवार को ग्राम प्रतापपुर स्थित स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र और विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। स्पर्धा में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और रामनगर के 13 बालकों और 16 बालिकाओं की टीमें प्रतिभाग कर रही है। पहला मैच समर स्टडी हॉल और ग्रेट मिशन स्कूल के बीच खेला गया। समर स्टडी हॉल की टीम 14 ओवरों में 72 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में ग्रेट मिशन की टीम ने सात विकेट खोकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में साईं पब्लिक स्कूल की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 153 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट स्टार्ट स्कूल की टीम 70 रनों पर ढेर हो गई। प्रधानाचार्य आरएस तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला जाएगा। वहां पर स्कूल प्रबंधक विनीत सिंघल, शालिनी सिंघल, निशा सिंघल, प्रधानाचार्य आरएस तिवारी, वीपी सिंह, शिशिर शर्मा, धीरेंद्र चौधरी आदि थे।