जानिए इस बल्लेबाज ने टी-20 मैच में बिना शतक लगाये बनाए 115 रन

सोफी डिवाइन की इस पारी का रोचक हिस्सा यह है कि उन्होंने बिना शतक जड़े ही 115 रन ठोक दिए आखिर कैसै? दरअसल, मैच में अपनी पारी के दौरान सोफी ने नाबाद 99 रन की पारी खेली इसके बाद मैच बराबरी होने के बाद सुपर ओवर लगा और इस दौरान उन्होंने नाबाद 16 रन बनाए।

अब दोनों रनों को जोड़कर देखें तो उनका स्कोर एक मैच में नाबाद 115 रन हो जाता है लेकिन उसका शतक नहीं माना जाता है

इस मैच में समृति मंधाना ने हरीकेन्स की तरफ से खेलते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 23 गेंद में ही अर्धशतक जड़कर उन्होंने महिला बिग बैश लीग में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। सुपर ओवर में भी स्मृति ने एक छक्का जड़ाऔर हरिकेन्स का स्कोर 12/1 पहुंचाया लेकिन डिवाइन की पारी के आगे स्मृति की पारी काम नहीं आई और एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत दिलाई।