जानिए इस मैच में भारतीय टीम की हार का क्या है बड़ा कारण…
1) रोहित शर्मा का सस्ते में आउट होना :
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बना पाए, रोहित शर्मा का सस्ते में आउट होना ही भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही।
2) क्रुणाल पांड्या की खराब फील्डिंग :
इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 8 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन अंतिम ओवर में जब पूरा मैच भारत के कब्जे में था, तब क्रुणाल पांड्या ने मुशफिकुर रहीम का आसान सा कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद मुशफिकुर रहीम ने 4 गेंदों पर लगातार 4 चौके मारकर मैच का रुख ही पलट दिया।
loading...
3) खलील अहमद का गेंदबाजी में महंगा साबित होगा :
खलील अहमद ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 9.25 की इकोनॉमी से कुल 37 रन दे दिए, जो इस मैच में भारतीय टीम की हार की प्रमुख वजह में से एक बनी ।
4) शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी :
इस टी-20 मैच में शिखर धवन ने टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी कर 42 गेंदों में सिर्फ 41 रन ही बनाए, जिसकी वजह से भारतीय टीम मैच में एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पायी, शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी इस मैच में भारतीय टीम की हार की चौथी सबसे बड़ी वजह रही ।
5) ऋषभ पंत का एक बार फिर फ्लॉप होना :
ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में बेहद गैर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए, ऋषभ पंत का एक बार इस मैच में फ्लॉप होना, इस मैच में भारतीय टीम की हार की पांचवी सबसे बड़ी वजह बनी।