जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता 21 सितंबर से
स्कूली छात्रों की ह्यजिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20, 21 सितंबर से शहर के विभिन्न जगहों पर शुरू होगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि जिन स्कूलों से छात्र खेलकूद में भाग नहीं लेंगे वहां के प्रधानाध्यापक या शारीरिक शिक्षा शिक्षक दोषी माने जाएंगे।
बावजूद इसके 20 सितंबर की शाम तक सभी प्रखंडों के स्कूलों से 50 प्रतिभागी टीमों ने भी निबंधन नहीं कराया। जबकि कम से कम 288 टीमों को निबंधन होना चाहिए था। स्थिति यह है कि जिला खेल पदाधिकारी को प्रखंडों के स्कूलों में मेल और फोन कर अधिक से अधिक टीम भेजने का अनुरोध करना पड़ रहा है। जानकारी हो कि प्रत्येक प्रखंड के स्कूलों से कम से कम 18 टीमें भाग लेंगी। इस तरह कुल 16 प्रखंडों से कम से कम 288 टीमों को भाग लेना है लेकिन शुक्रवार शाम तक कुल करीब 35 से 40 टीमों ने निबंधन कराया था।
बाढ़ के कारण भी कई स्कूली टीम नहीं पहुंची : जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कई प्रखंडो के स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने तो पहले ही अनुरोध किया है कि वहां बाढ़ का पानी आने के कारण उनके यहां के बच्चे नहीं जा सकेंगे।