जेम्स विंस ने शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई इंग्लैंड को

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रंखला का आयोजन किया गया है, जिसमें आज 1 नवंबर यानि शुक्रवार को पहला टी-20 मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हरा दिया है| इंग्लैंड ने यह जीत 7 विकेट से हासिल कर ली है| न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए|

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पूरे 19 और ही नहीं होने दिए और लक्ष्य को हासिल कर लिया इस मैच के हीरो रहे जेम्स विंस, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया| जेम्स विंस तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और देखते ही देखते अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया, विंस ने 38 गेंदों में 59 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे जेम्स विंस की इस पारी ने इंग्लैंड को पहला मुकाबला जीता दिया है|
