टीम को फाइनल में स्थान बनाने में अहम भूमिका अदा की
इन दिनों वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल चल रही है. इस टी20 लीग में एक नया रिकॉर्ड बना है. लीग मे खेल रहे गयाना अमेजन वॉरियर्स टीम के ओपनर ब्रैंडन किंग ने तूफानी शतक जमाकर सनसनी मची दी. किंग ने पहले क्वालीफायर में धमाकेदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में स्थान बनाने में अहम भूमिका अदा की. गयाना अमेजन वॉरियर्स टीम का कैरेबियाई प्रीमियर लीग में लगातार 11वीं जीत हासिल करते हुए नया कमाल किया. इस जीत में ओपनर ब्रैंडन किंग की ऐतिहासिक पारी शामिल थी.
किंग ने 132 रन बनाते हुए सीपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली. वॉर्यर्स की टीम ने किंग की आतिशी पारी के दम पर 218 रन बनाए व बारबाडोस ट्राइडेंट्स के विरूद्ध 30 रन से जीत हासिल की. अमेजन वॉरियर्स की टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे ब्रैंडन किंग ने महज 72 गेंद पर 132 रन की तूफानी पारी खेलते हुए सीपीएल में इतिहास रच दिया. 10 चौके व 11 छक्के जमाते हुए किंग ने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी खेल डाली. यह किंग के टी20 करियर का पहला शतक है जिसे उन्होंने महज 59 गेंद पर पूरा किया.