टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट ने साफ किए अपने इरादे, कहा…!
मौजूदा दौर में विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे सफल कप्तान कहा जाए तो गलत नहीं होगा. टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 क्रिकेट विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि विराट कोहली अबतक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने से चूके और उसके बाद वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी वो हारकर बाहर हो गए. अब विराट कोहली की नजर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है, जिसे विराट कोहली जीतना चाहते हैं.
कोहली का विराट सपना- वर्ल्ड कप हो अपना!
विराट कोहली ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा- ‘भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप को जीता था, उस वक्त टी20 फॉर्मेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. तब से टी20 क्रिकेट काफी बदल गया है. ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला दूसरा कप्तान बनूं, उम्मीद है कि मैं तीसरा कप्तान बनूं क्योंकि उससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20I World Cup) खेलेगी.’
मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। उससे पहले 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप होगा। दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे। भारतीय टीम पिछली बार 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार गई थी। इसके बाद 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था। इस साल जुलाई में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार गई थी।
गांगुली ने कहा था- कोहली आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाएं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए नामित सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए। वे इसी मामले पर कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहेंगे। गांगुली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली इस बारे में गंभीरता से विचार करें। मैं जानता हूं कि टीम हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती है। इस दल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन्हें मानसिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है।’
टूर्नामेंट से पहले टीम कॉम्बिनेशन सही करना चाहते हैं: कोहली
कोहली का मानना है कि खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रेरित हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जब खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुन लिए जाएंगे तब वे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम कॉम्बिनेशन सही करना चाहते हैं। भारतीय टीम पहले टी-20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी। तब से टी-20 में बदलाव आया है। टूर्नामेंट जीतने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन उम्मीद है कि तीसरा भारतीय कप्तान बनूं। मेरे से पहले महिला टीम इस टूर्नामेंट को जीत सकती है।’