डिएगो मैराडोना ने आखिर क्यों कहा- मैं मर नही रहा हूं...
ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना (Diego Maradona) को संन्यास लिए दो दशक से ज्यादा वक्त हो चुका है. इसके बावजूद यह खिलाड़ी सुर्खियों में बना रहता है. इस बार वे अपने स्वास्थ्य की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. मैराडोना ने स्वास्थ्य खराब होने से जुड़ी खबरों का खंडन किया है. मैराडोना फिलहाल, अर्जेटीना लीग में खेलने वाले क्लब गिमनासिया (Gimnasia) के मुख्य कोच हैं.