दिल्ली के पॉलूशन में मैच, गांगुली ने कहा थैंक्यू
नई दिल्ली – दिल्ली में इन दिनों जहरीली हुई हवा की चर्चा हर ओर है। यहां छाई स्मॉग की मोटी चादर के चलते जैसे सब कुछ ठप्प ही हो गया है। रविवार को राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत बढ़ चुका था। इस सबके बीच सभी की निगाहें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच पर टिकी थीं। तमाम अटकलों को गलत साबित करते रविवार शाम को यह मैच अपने निर्धारित समय पर हुआ और दोनों टीमों ने 20-20 ओवर का यह मैच यहां बिना किसी रुकावट के पूरा भी किया। बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इन चुनौतीपूर्ण हालात में यहां खेलने के लिए दोनों टीमों को थैंक्यू कहा है। मैच खत्म होने के बाद सौरभ गांगुली ने ट्वीट किया, इन मुश्किल भरे हालात में यहां खेलने के लिए दोनों टीमों का शुक्रिया। वेलडन बांग्लादेश।
The post दिल्ली के पॉलूशन में मैच, गांगुली ने कहा थैंक्यू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.