दिवाली के बाद परखेंगे बुमराह की फिटनेस
नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर हुए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी की शुरुआत कर दी है। वह हल्की रनिंग और वार्मअप एक्सरसाइज कर रहे हैं। दिवाली के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नीतिन पटेल के देख-रेख में बुमराह की चोट को परखा जाएगा। इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि ग्रेट ब्रिटेन में डाक्टर बुमराह में हो रहे सुधार से काफी खुश थे और अब उनकी पीठ को सर्जरी की जरूरत नहीं है। सूत्र ने बताया, बुमराह अब ऑटो हील मोड पर हैं और उनकी पीठ अच्छी तरह से ठीक हो रही है। उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है और कुछ हल्की एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। दीपावली के बाद नीतिन की देखरेख में उनकी जांच की जाएगी।
The post दिवाली के बाद परखेंगे बुमराह की फिटनेस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.