न्यूजीलेंड ने दूसरे टी-20 में 170 रन का इंग्लैंड को दिया टारगेट
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । जिस के जवाव में न्यूजीलेंड ने बलेबाजी करते हुए 170 रन का टारगेट दिया मार्टिंन गुप्लेटिलबाजी करते हुए 41 रन का योगदान दिया ।

टेलर और ग्रैंडहोमे ने 28 ,28 रन बनाए नीसँम ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करके 42रन का योगदान दिया । इंग्लैंड की तरफ बॉलरों ने कोई लंबी पार्टनशिप नही बनने दी । इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने किफायती गेदबाजी करके 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकत लिए ।