पाक महिला खिलाड़ी कोहली को करती है बेहद पसंद.
सईदा माहपारा पाकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर भी है और वे अपने शानादर क्रिकेट खेल के अतिरिक्त अपनी खूबसूरती के कारण से भी बहुत जानी भी जाती है। सईदा माहपारा भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार बल्लेबाज के ऊपर भी फिदा है।तो आइए जानते हैं उनके बारे में l
आपको बता दे कि आए दिन मीडिया वाले पाकिस्तानी महिला खिलाड़ियों से ये पूछते ही रहते हैं कि वे भारत देश के किस क्रिकेट खिलाड़ी को वे ज्यादा पसंद करते हैं।जल्द ही में सईदा माहपारा से भी एक शानदार इंटरव्यू के दौरान यही सवाल पूछा गया तो सईदा माहपारा ने तब ये जवाब दिया था कि वैसे तो मुझे क्रिकेट खेल बहुत ही ज्यादा पसंद है और मैं क्रिकेट खेल को देखना भी बहुत पसंद करती हूं। अगर इंडियन क्रिकेट की बात की जाए तो मैं कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी को देखना भी बहुत ज्यादा पसंद करती हूं। विराट बहुत ही बेहतरीन अंदाज में अपनी बल्लेबाजी भी करते हैं।
आपको बता दे कि खूबसूरत सईदा माहपारा ने आगे ये कहा है कि वे कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन भी है और उनको बहुत फॉलो भी करती हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन भी हैं। सईदा माहपारा की इन बातों से तो ये साफ जाहिर होता है कि इंडियन क्रिकेट ख़िलाड़ी केवल भारत देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और उनके फैंस विदेशों में मौजूद है।
आपको बता दे कि सईदा माहपारा के इन शानादर बयान का कई लोगों ने बहुत विरोध भी किया था।मगर शायरा ने अपने बयान को वापस भी नहीं लिया है। उन्होंने अपनी बात को बरकरार ही रखा है। उन्होंने तो ये भी कहा कि किसी को पसंद करना कोई गलत बात तो बिल्कुल भी नहीं है। मुझे उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी भी लगती है और इससे अधिक भी कुछ नहीं है।
Post Views: 8