पिता का निधन…फिर भी मैच खेले ऋषभ पंत
भारतीय टीम के युवा सितारे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने करियर का आगाज़ धमाकेदार अंदाज़ में किया था| शानदार प्रदर्शन के साथ ही उनकी तारीफों का शोर दुनियाभर में गूंजा| अब भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant Birth Day) का नाम सुर्ख़ियों में है| हालांकि उनकी चर्चा पहले की तरह अच्छे नहीं बल्कि निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से हो रही है| लम्बे समय से अपने वे अपनी लापरवाही की वजह से आलोचकों का शिकार बने हुए हैं| पंत का नाम जितनी तेजी से चमका, अब उतनी ही तेजी से यह फीका पड़ रहा है, लेकिन लगातार आलोचना करना भी गलत है, इससे एक आने वाले कल का सितरा ओझल हो सकता है|
आज भारत के उभरते सितारे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जन्मदिन है और इस ख़ास दिन हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं| जब विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत भारतीय टीम से जुड़े तो उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बता दिया गया| उन पर अत्यधिक भरोसा जताया गया| जिससे की पंत पर प्रदर्शन का दवाब बढ़ा और अब हाल यह है कि जो पंत की शिफारिश कर रहे थे आज वही उन्हें बाहर बैठने की बात कर रहे हैं|
वेस्टइंडीज दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नकाम रहने के बाद उन्हें टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मौका नहीं दिया गया| यह तो तय है कि पंत टीम में धमाकेदार वापसी जरूर करेंगे, क्योंकि जो खिलाड़ी पिता की मृत्यु के अगले दिन मैदान में आ सकता है, वह कुछ भी कर सकता है| आईपीएल-2017 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए थे कि ऋषभ पंत के पिता का निधन हो गया| उन्हें परिवार के पास लौटना पड़ा| यहां पहुंचकर उन्होंने पिता का अंतिम संस्कार किया और अगले ही दिन वापस टीम से जुड़ गए|
पंत ने आईपीएल के इस सीजन में 14 पारियों में 26.14 की औसत से 366 रन बना दिए| इस दौरान पंत ने 2 अर्धशतक जड़े और एक बार वह 97 के स्कोर पर भी आउट हुए| इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया गया| पंत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है| उनके खेलने का अंदाज़, जबरदस्त शॉट्स सब कुछ है उनके पास, बस इस हीरे को तराशने की जरुरत है|
-Hriday Kumar