पैरा एथलीट वीरेंद्र ने शुरू की 219 किमी लंबी दौड़, ये है वजह
हिमाचल के सिरमौर जिले के तहत संगड़ाह के लगनू गांव से संबंध रखने वाले पैरा एथलीट वीरेंद्र कंठ ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए शिमला से चंडीगढ़ के लिए दौड़ शुरू की।
219 किलोमीटर की यह दौड़ दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ में समाप्त होगी। वीरेंद्र कंठ उर्फ बबलू दिव्यांग हैं। मौजूदा समय में वह आयुर्वेदिक केंद्र लगनू में बतौर फार्मासिस्ट सेवाएं दे रहे हैं। वीरेंद्र ने अभी तक राष्ट्रीय स्तर की आठ प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
इसके अलावा वीरेंद्र ने तीन ओपन मैराथन में भाग लिया है। वीरेंद्र ने बताया कि इससे पूर्व वह मई में अंधेरी पंचायत के मंडोली गांव की 14 वर्षीय उर्मिला के गुर्दे के इलाज के लिए दो चैरिटी दौड़ लगा चुके हैं। वीरेंद्र ने बताया कि इतनी लंबी दूरी की पहली मैराथन है।