प्रतापपुरा और जीएसएम की टीम ने जीते मैच
बेवर। कस्बा बेवर के नेहरू हाल में चल रहे साईं नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार रात दो मैच खेले गए। पहले मैच में प्रतापपुरा ने टीचर्स कॉलोनी को एक रन से तथा दूसरे मैच में जीएसएम बेवर ने दिनकौरा की टीम को 35 रनों से पराजित किया।
पहला मैच प्रतापपुरा क्रिकेट टीम व टीचर्स कालोनी बेवर के मध्य खेला गया। प्रतापपुरा टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों के लक्ष्य टीचर्स कॉलोनी की टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीचर्स कॉलोनी की टीम 64 रन पर सिमट गई और एक रन से मैच हार गई। प्रतापपुरा के शिब्बू सिंह को शिवओम दीक्षित ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मैच जीएसएम क्रिकेट क्लब व छिनकौरा क्लब छिनकौरा के मध्य खेला गया। जीएसएम क्लब के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छिनकौरा टीम को 105 रनों का लक्ष्य दिया।
जीएसएम क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए छिनकौरा टीम को मात्र 70 रनों पर ढेर कर दिया। जीएसएम कॉलेज प्रबंधक मनोज दुबे ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जीएसएम के खिलाड़ी भोले मिश्रा को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। अंपायर की भूमिका हरिओम शर्मा, शंकर व अवनीश मिश्रा ने तथा कमेंट्री विशाल दीक्षित ने की।