फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
नैनीताल। श्री रामसेवक सभा की ओर से नंदा देवी महोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बुधवार देर शाम एक समारोह में पुरस्कृत कर प्रमाणपत्र बांटे गए। इस मौके पर सभा भवन में फोटोग्राफरों द्वारा कैमरे में कैद किए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में धैर्य बिष्ट, सीनियर वर्ग की मेला कैटेगरी में अमित साह एवं डोला भ्रमण कैटेगरी में अदिति खुराना को पहला स्थान मिला था। इसके अलावा जूनियर वर्ग में अनुपमा ने दूसरा, अनुराग पालीवाल ने तीसरा, हिमांशु जोशी, हितेश जोशी, समय राज साह, शिवांस राज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सीनियर वर्ग की मेला कैटेगरी में रत्ना साह को दूसरा, हंसराज साह को तीसरा, जबकि अदिति खुराना, प्रमोद सिंह खाती, उदित साह को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावा डोला भ्रमण कैटेगरी में रत्ना साह को दूसरा, प्रमोद प्रसाद को तीसरा पुरस्कार दिया गया। रितेश सागर, रोहित मेलकानी एवं तुषार जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इन सभी को मुख्य अतिथि पुनीत टंडन एवं प्रायोजक रामलाल ब्रदर्स नैनीताल की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव राजेंद्र लाल साह, उपाध्यक्ष अनूप साह, डॉ.मोहित सनवाल, विमल चौधरी, मुकेश जोशी, जगदीश सिंह बवाड़ी, कमलेश ढौडियाल, अहद तनवीर, मनोज साह जगाती, मदन सिंह मेहरा, अनवर रजा, नासिर खान, भाष्कर बिष्ट, पवन कुमार आदि थे। आयोजक हिमांशु जोशी एवं राजीव दुबे ने बताया कि प्रदर्शनी 13 अक्तूबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।