बोदरवार ने धरणीपट्टी को 88 रन से हराया
Jagran

कुशीनगर : स्थानीय नगर के कनोडिया इंटर कॉलेज में बाबा स्पोíटंग क्लब के तत्वाधान में नौ दिवसीय स्वर्गीय पवन गुप्ता व सुरज अग्रहरी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव शंकर अग्रहरि ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त के बाद किया।
मैच में सर्वप्रथम बोदरवार के कप्तान पंकज कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 14 ओवर में 139 रन का लक्ष्य धरनीपट्टी के समक्ष रखा ।जवाब में उतरी धरनीपट्टी की टीम ने कप्तान अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में निर्धारित 14 ओवर में महज 51 रन बनाकर आल आउट हो गई।
इस तरह बोदरवार की टीम 88 रन से विजई होकर मैच के अगले दौर में प्रवेश किया । मदन मिश्रा, राजगोपाल मिश्रा, मुरारी सिंह, रंजीत सिंह ,मेराज अहमद, जावेद, सुमित यादव, अमित यादव, सुशील कनौजिया, सनी, पिटू सिंह, जुगनू तिवारी आदि मौजूद रहे ।