भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बना डाला ये रिकॉर्ड
खेल डेस्क। कप्तान मिताली राज (66) और पूनम राउत (65) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की सहायता से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारति 50 ओवर में छह विकेट पर 247 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने 48 ओवर में ही पांच विकेट पर 248 रन बना रिकॉर्ड जीत अपने नाम दर्ज करवाई।
यह टीम इंडिया का लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज अपने नाम की। इससे पहले उसने टी-20 सीरीज में भी मेहमान टीम को हराया था। मिताली और पूनम ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की।
पूनम ने 92 गेंदों पर खेल गई अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सात चौके और कप्तान मिताली ने 82 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके लगाए। हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए।