भारत ने बंगलादेश के सामने रखा डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने आगामी भारत दौरे में कोलकाता टेस्ट डे-नाइट प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव रखा है, हालांकि बीसीबी की ओर से इस पर अभी किसी प्रकार का जवाब नहीं आया है।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन प्रमुख अकरम खान ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा,“ बीसीसीआई ने हमारे सामने दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा है और हम इस बारे में विचार करने के बाद उन्हें जवाब देंगे।”