भारत भी नहीं कर सका है ऐसा, इस साल अफगानिस्तान ने कर दिखाया!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर इस समय कोई टीम सबसे ज्यादा विकास की राह पर है और सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ती जा रही है तो वह है अफगानिस्तान टीम। अफगानिस्तान टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसने एक शानदार कारनामा किया है। जिसे भारत क्या दुनिया की कोई दूसरी टीम 2019 में नहीं कर सकी है। आइए जानते हैं विस्तार में।

साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों टेस्ट वनडे और T20 में कुल मिलाकर 134 शतक लगे हैं। 134 शतकों में अफगानिस्तान टीम ने इस दौरान 2019 में अब तक कुल 5 शतक लगाए हैं।

खास बात यह है कि अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने तीनों प्रारूपों में बनाए हैं। जिसमें 3 शतक वनडे में 1 शतक टेस्ट में जबकि 1 टी20 में लगा है। जबकि कोई भी दूसरी टीम तीनों प्रारूपों में साल 2019 में अब तक शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सकी है। भारतीय टीम ने 17 शतक लगाए हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट में। भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 में 2019 में शतक नही लगाया है।
क्या अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भविष्य में भारतीय टीम जैसी बड़ी टीमों को टक्कर दे पाएगी ? कमेन्ट में जरूर बताएं। फॉलो करना न भूलें।