मेपल्स क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली सुपर किग्स को हराया
Jagran

शामली:मेपल्स एकेडमी में चल रही शामली क्रिकेट लीग टी-20 मैच का तीसरा मुकाबला मेपल्स एकेडमी व दिल्ली सुपर किग्स के बीच खेला गया। जिसमें मेपल्स एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में विजय हासिल की। मैच का मैन ऑफ द मैच विकास कुमार को चुना गया। खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी।
शुक्रवार को मेपल्स एकेडमी में हुए मैच में मेपल्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बेटिग करते हुए मेपल्स के खिलाड़ियों ने 151 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें सर्वाधिक 88 रन विकास कुमार ने बनाए। दिल्ली सुपर किग्स की टीम 148 रन बना सकी। अरूण ने दो विकेट लिए व विशाल ने तीन विकेट हासिल किए। इस रोमांचक मुकाबले में मेपल्स एकेडमी तीन रन से विजय हुआ। जिसमें अभिषेक व सिराज ने दो-दो विकेट लिए। मैच के मैन आफ द मैच विकास को चुना गया। मैच में विषब बालियान व सचिन शर्मा अंपायर रहे। वहीं दूसरी और क्रिकेट लीग-20 मैच का चौथा मुकाबला मंसूरपुर क्रिक्रेट एकेडमी व सहारनपुर एकेडमी के बीच खेला गया। क्रिक्रेट एकेडमी के कोच सन्नी सिंह ने बताया कि पहले मंसूरपुर क्रिक्रेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। यहां मंसूरपुर ने 151 का लक्ष्य दिया, जिस पर सहारनपुर 136 रन पर ही सिमट गई। मंसूरपुर क्रिक्रेट एकेडमी की ओर से सर्वाधिक विकेट फरोज व विवेक ने लिए। मैच का मैन आफ द मैच विवेक को चुना गया, जिन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। विद्यालय प्रधानाचार्य डा. उत्तम सिंह ने विजेताओं को बधाई दी।