यह 3 खिलाड़ी ले सकते हैं टी 20 विश्व कप में शिखर धवन की जगह
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा और सीरीज ड्रॉ हो गई।
इस वक्त सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया भी आगामी मैगा इवेंट के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार कर रही है। 33 वर्षीय शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने कई बड़े-बड़े स्कोर खड़े किए हैं।
लेकिन अगर किसी कारणवश 33 वर्षीय धवन को टीम से बाहर जाना पड़ता है तो सलामी बल्लेबाजी कौन करेगा… तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि शिखर धवन के 3 रिप्लेसमेंट जिनपर चयनकर्ता कर सकते हैं विचार।
शिखर धवन के रिप्लेसमेंट हैं यह 3 खिलाड़ी
शुभमन गिल

घरेलू स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल को रिजर्व ओपनिंग-मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सिलेक्ट किया गया।
हालांकि तीनों मैचों में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। लेकिन गिल की प्रतिभा को देखते हुए जल्द ही सिलेक्टर्स उन्हें टी 20 क्रिकेट में भी मौका दे सकते हैं। गिल ने घरेलू स्तर पर अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
टी 20 फॉर्मेट की बात करें तो गिल ने घरेलू स्तर पर खेली गई 29 पारियों में 132.90 की स्ट्राइक रेट से 690 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज ने इसमें 5 अर्धशतक जड़ दिया है।

वहीं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए गिल ने 24 पारियों में 132.36 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। इसलिए आकंड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि शिखर धवन का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।