युवराज का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन
youtube
दोस्तों T20 का सीजन फिर वापस आगया है। चूँकि २०२० में 20 -20 का वर्ल्ड कप है इसलिए हर एक सीरीज महत्वपूर्ण है।
यह रिकॉर्ड आज भी तोड़ना नामुमकिन है। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 2008 में 6 बाल में 6 छक्के मारे थे। 17 ओवर के अंत में युवराज की फ़्लिंटॉफ़ से झगड़ा हो गया और फिर सुरु हुआ 18 ओवर और फिर क्या युवी ने 6 बाल में 6 छक्के जड़ दिए।
आज भी यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है ।
दोस्तों आपकी इस बारे में क्या राय है, कॉमेंट सेक्शन में बताये