रंगोली प्रतियोगिता म
naidunia.jagran.com

इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन धनतेरस पर्व पर किया गया। स्वच्छ शहर के साथ सुंदर शहर एवं संस्कृति को जीवित रखने का एक सफल प्रयास किया गया। जिसमें सभी बालिकाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया प्रतियोगिता में 97 एंट्रियां आई, जिनमें से प्रथम पुरुस्कार सपना सिंघवी 7 लाइन रहीं। वहीं दो द्वितीय पुरस्कार दिए गए, जिसमें निकिता गोठी एवं प्रज्ञा रीयंका अग्रवाल को पुरस्कार दिए गए। इसी तरह दो तृतीय पुरस्कार दिए गए जिसमें पीहू खुशबू सोनी एवं विभा जैन को पुरुस्कार मिले। इसके अलावा आठ प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए । पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि पार्षद यज्ञदत्त गौर, रोटरी अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं निर्णायक सुनीता अग्रवाल, सुषमा अवध पांडे एवं श्रीमती सुमन साहू के द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में सचिव पंकज गोयल, संयोजक देवकीनंदन अग्रवाल, एडवोकेट दीपक जैन, दीपक अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुनील दरडा एवं अन्य मौजूद थे।
खबर के साथ फोटो --- 25 आईटी 11
इटारसी। रांगोली प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करते हुए विजेता।