रविरंजन को मिला झारखंड पावर लिफ्टिग में स्थान
Jagran

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): तलवारबाजी में अपना हुनर दिखाने के बाद वेस्ट बोकारो के टिस्कोकर्मी दिनेश पांडेय के बेटे रविरंजन ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर झारखंड पावरलिफ्टिग टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 से 29 सितंबर तक होनेवाले राष्ट्रीय पावरलिफ्टिग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले झारखंड टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इसमें वेस्ट बोकारो के रवि रंजन का नाम शामिल है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा। जो 28 नवंबर से एक दिसंबर तक गुवाहाटी में होनेवाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। रवि के झारखंड पावरलिफ्टिग टीम का हिस्सा बनने पर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बधाई दी है। झारखंड टीटी संघ और झारखंड फेंसिग संघ के सहसचिव राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रवि चहुमुखी प्रतिभा के धनी है। उन्होंने खेल की शुरुआत एथलेटिक्स से करते हुए सभी खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन साबित किया। आगे उनसे काफी उम्मीदे है। बधाई देने वालों में राकेश पांडेय, मुखिया रंधीर सिंह, गिरिधारी महतो, अनिता मिश्रा, दिनेश कुमार, कार्तिक कुमार, धनेश्वर रजवार, सन्नी कुमार, दीपक सिंह, संजय रजवार, मो. इरशाद, मंजीत कुमार सहित अन्य शामिल है।