राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद चैंपियन
विद्या भारती विकास समिति की मेजबानी में सुमंत मूलगावकर स्टेडियम टेल्को में चल रहे राज्यस्तरीय खेलकूद में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद ने अपने एथलीटों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सीनीडीह धनबाद की टीम दूसरे और बाघमारा धनबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही।