रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक पारी के बावजूद दुखी, जाने वजह
दूसरे टी20 मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश को चारों खाने चित करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी विस्फोटक पारी के बावजूद दुखी हैं। रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को साक्षात्कार देते हुए ये बात कही। रोहित शर्मा ने कहा, 'टीम के लिए अच्छी आरंभ महत्वपूर्ण थी। एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी महत्वपूर्ण थी। हमने देखा है कि एक बल्लेबाज लंबे समय तक खेलता है तो वो मैच जिता देता है। थोड़ा दुखी हूं क्योंकि बेकार टाइम पर मैं आउट हो गया। हालांकि फिर भी प्रदर्शन अच्छा रहा, टीम जीती इसलिए मैं खुश हूं। '
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युजवेंद्र चहल को आगे बताया, 'टीम थोड़ा दबाव में थी, पहला मैच पराजय चुके थे, दूसरा मैच जीतना महत्वपूर्ण था। राजकोट में पराजय जाते तो बांग्लादेश सीरीज जीत जाता लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण था कि हम रणनीति के मुताबिक खेलें व यही हमने किया। वैसे व भी चीजें हम अच्छी कर सकते थे। '
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के विरूद्ध 6 छक्के लगाए
लगातार 6 छक्के मारना चाहते थे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मोसाद्देक हुसैन के ओवर में लगातार तीन छक्के मारे थे। रोहित शर्मा ने बताया कि वो इस ओवर में 6 छक्के मारना चाहते थे। रोहित शर्मा ने बोला कि जब उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए तो उनके दिमाग में 6 छक्के मारने का खयाल आया था लेकिन जब चौथी गेंद छूटी तो उन्होंने अगली दो गेंदों पर सिंगल लेने की रणनीति बनाई।
'छक्के मारने के लिए ताकत की आवश्यकता नहीं'
युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा कि आखिर उनके अंदर इतने छक्के मारने की ताकत कहां से आती है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'छक्के मारने के लिए डोले-शोले नहीं चाहिए। छक्के मारने के लिए टाइमिंग चाहिए होती है। गेंद बैट के मिडिल में लगनी चाहिए। आपका सिर स्थिर होना चाहिए। ये सब चीजें ध्यान रखी जाएं तो छक्के लगेंगे। ' बता दें रोहित शर्मा ने पिछले 3 वर्षों में 251 छक्के लगाए हैं, संसार का कोई दूसरा बल्लेबाज रोहित के आसपास भी नहीं है। कोई भी बल्लेबाज इतने समय में 150 छक्के भी नहीं लगा पाया है।
पॉर्न स्टार रह चुके हैं NZ vs ENG मैच के अंपायर गर्थ, नाम बदलकर किया था काम