रोहित शर्मा का धमाल जारी, सीरीज में जड़ा तीसरा शतक
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने यह शतक उस समय लगाया, जब भारतीय टीम मुश्किल से जूझते हुए नजर आ रही थी.

रांची टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं कप्तान विराट कोहली इस मैच में केवल 12 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया.
अजिंक्य रहाणे अर्धशतक लगा चुके हैं वहीं रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया है. रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध इस टेस्ट सीरीज में यह तीसरा शतक है. बता दे कि रोहित ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों पारियों में शतक लगाया था. विशाखापट्टनम टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन बनाए थे.
हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे. हालांकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. बता दे कि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और भारतीय टीम रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी.