लापता अंशु का सुराग नहीं, एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
Jagran

संवाद सहयोगी, कोडरमा : मरकच्चो प्रखंड के चौपनाडीह की लापता छात्रा सह टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी अंशु यादव का सुराग नहीं मिल पाया है। वह 14 सितंबर को स्कूल जाने के क्रम में लापता हो गई थी। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए कोडरमा जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। वहीं बाद में एसपी से मिलकर गंभीरता से जांच कर शीघ्र बरामदगी की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अंशु यादव को ढूंढ लिया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन कर अभियान चलाया जा रहा है। इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशु यादव प्राय: प्रैक्टिस के लिए कोलकाता जाया करती थी। पुलिस को भी कोडरमा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो फूटेज मिला है। इससे पुलिस आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।