लोग नहीं जानते श्रेयस अय्यर के इन दमदार रिकॉर्ड को, जानिए
१. रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जिन्होंने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में 71 की औसत से कुल 930 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड के लिए श्रेयस अय्यर को ऐसे ही राज राजद्यक्ष ट्रॉफी से नवाजा गया था।
२. श्रेयस अय्यर ने साल 2014 में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम के लिए 3 मैच खेलकर 171 रन बनाए थे। जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर था। इन मैचों में उन्होंने 99 की औसत से कुल 297 रन बनाए थे।
3.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पूरे शहर में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इन्होंने कोलकाता के खिलाफ 2018 के आईपीएल में एक मैच में 10 छक्के लगाए थे।
४. आईपीएल सीजन में एक कप्तान के रूप में अय्यर में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने साल 2018 नई दिल्ली के तरफ से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ 93 रन की बेहद शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा आईपीएल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर हैं।
५.भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सुरेश अय्यर ने टी-20 क्रिकेट प्रारूप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है। श्रेयस अय्यर ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 147 रन की बहुत ही बेहतरीन पारी खेली थी।
Post Views: 4