विजय हजारे ट्रॉफी
दिल्ली को हराकर गुजरात सेमीफाइनल में
बेंगलुरु, 20 अक्तूबर (एजेंसी)
गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद कप्तान पार्थिव पटेल (76) और प्रियांक पांचाल (80) के बीच पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी से गुजरात ने विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रविवार को दिल्ली को वीजेडी पद्धति से 6 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली की पारी 223 रन पर सिमट गयी। मैच के दौरान खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा और मैच को 49 ओवर का कर दिया गया। गुजरात को वीजेडी प्रणाली से 49 ओवर में जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम ने 37.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 225 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली के कप्तान ध्रुव शोरे (91) शतक बनाने से चूक गये। उन्होंने 109 गेंद की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाये। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। नितीश राणा (33), हिम्मत सिंह (26) और ललित यादव (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी नहीं बदल सके। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर नाकाम रहे और खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये। धवन पूरे टूर्नामेंट में लय पाने के लिए जूझते दिखे और उन्होंने सात मैचों में एक अर्धशतक की मदद से महज 130 रन बनाये।
एकतरफा जीत के साथ कर्नाटक अंतिम-4 में
बेंगलुरू, 20 अक्तूबर (एजेंसी)
गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रविवार को पुदुच्चेरी के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की।
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पुडुचेरी की टीम प्रवीण दुबे (44 रन पर 3 विकेट), अभिमन्यु मिथुन (35 रन पर 2 विकेट) और वी कौशिक (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी। कर्नाटक ने इसके जवाब में भारतीय टीम से बाहर चल रहे लोकेश राहुल (90) की देवदत्त पडिक्कल (50) के साथ पहले विकेट की 98 और रोहन कदम (नाबाद 50) के साथ दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 41 ओवर में दो विकेट पर 213 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान मनीष पांडे 20 रन बनाकर नाबाद रहे।