विराट कोहली का 'सिंघम' अंदाज, बीसीसीआई ने पूछा- कैप्शन
नई दिल्ली
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रांची के जेएससीए स्टेडियम में मैदान पर मस्ती करते नजर आए। उन्होंने अपने हाथों की अंगुलियों को उठाकर आंखे दिखाईं तो बीसीसीआई ने इस पर कैप्शन पूछ लिया।
फोटो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर जब बीसीसीआई ने फोटो का कैप्शन पूछा तो लोगों ने अटपटे से जवाब दिए। किसी ने उन्हें सिंघम कहा तो किसी ने 'भूत' लिखा।
Caption this? #INDvSA https://t.co/FFqkrKNlfA
— BCCI (@BCCI) 1571634783000
एक यूजर ने लिखा- आबरा का डाबरा, कैप्टन कोहली प्रोटियास पर जादू चलाते हुए। एक अन्य यूजर ने गली बॉय फिल्म का फोटो शेयर करते हुए लिखा- भाग, भाग, भाग आया शेर आया शेर।
@BCCI https://t.co/2MaRNKgB8f
— Aditya Saha (@adityakumar480) 1571635132000
@BCCI Abracadabra!!! Skipper Casting his Spell on the Proteas !!! #IndvSA
— Prabhu (@Cricprabhu) 1571634974000
अवनीश नाम के एक यूजर ने लिखा, 'पिच पर काला जादू।' अनुराग सिन्हा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विराटमैन अपने मकड़ी के जाले में साउथ अफ्रीका को फंसाते हुए।'
@BCCI black magic on pitch !
— 🕶 (@__awanish) 1571635036000
@BCCI Bhoot raaja bahar aaja...🙏
— Gaurav Kumar (@GauravK07808552) 1571635559000
@BCCI Viratman with his spider webs trapping SA
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) 1571635033000
विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में केवल 12 रन बना पाए थे। उन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पुणे में नाबाद 254 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। विशाखापत्तनम में उन्होंने 20 और 31 रन की पारियां खेली थीं।