विराट कोहली का खुलासा, मोहाली टी20 से पहले इस शख्स ने किया था MOTIVATE
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आपसब. उम्मीद है आपसब बढ़िया होंगे. दोस्तों एक बार फिर मैं लाया हू एक अच्छी लेख. जिसको पढ़ कर आपसब को कुछ नया जानने को मिलने वाला है. दोस्तों अच्छी लेख को फॉलो करते रहे. इस चैनल को आपके सपोर्ट की जरुरत है. तो चलिए शुरू करते है आज की अपनी ये लेख.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया. कोहली की इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. विराट ने मैच के बाद इस बात का खुलासा किया कि वो कौन थे जिनकी वजह से उनके बल्ले से ऐसी बेहतरीन पारी निकली.
विराट ने मैच के बाद कॉमेंट्रेटर संजय मांजरेकर से कहा कि आपने मुझे टॉस के वक्त मेरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पारी की याद दिलाई और मैंने उससे प्रेरित होकर यहां एक और अच्छी पारी खेल दी. टॉस के वक्त मांजरेकर ने कोहली से कहा था, आपने यहां अपनी बेहतरीन पारियों में से एक यहां पर खेली है. अगर मुझे याद है तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी. उसे मैं बहुत ही सुखद एहसास के साथ याद करता हूं.

मैच के बाद जब विराट ने मांजरेकर से बात की तो कहा, आपने मेरे टी20 करियर के सबसे अच्छी पारी की याद दिलाई. उससे मैं काफी प्रेरित हुआ. जब आप ऐसी एक पारी खेलकर टीम के लिए जीत हासिल करते हैं तो बहुत ही अच्छा महसूस होता है. वह एक रात (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 का मैच) यह तय करने वाली थी कि क्रिकेट के मैदान पर आप कितने फिट हो सकते हैं.

तो दोस्तों उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आई होगी. प्लीज इसको लाइक शेयर और कमेंट करना न भूले. धन्यवाद