वेस्टइंडीज को मिला नया गेल , क्वालिफायर मैच में मचाया आतंक
वेस्टइंडीज को नया गेल मिल गया है। जी हां सही सुना आपने । जैसे गेल सिर्फ छक्के मारने के लिए मशहूर थे उसी तरह वेस्टइंडीज को नया खिलाडी मिला है। हम बात कर रहे है दाएँहाथ के बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की ।

कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गुयाना अमेजन वारियर तरफ स खेलने वाले ब्रेंडन किंग भोपनर बल्लेबाज हैं। रविवार को बारबडोस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में ब्रेंडन किंगम शानदार शतक जडा । किंग क छक्कों के सामने सारे गेंदबाज फिके दिखाई दिए। किंगने अपने 132 रनों की पारी में शछक्के लगाकर नाबाद रहे।

अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान किंग ने 72 गेंदों का सामना किया। उन्हें हेमराज और मलिक का अच्छा साथ मिला । ये पूरा सीजन किंग के लिए बहुत अच्छा रहा है। वे एक सफल ओपनर बनकर उभरें हैं।किंग का ये बेबाक अंदाज हमें युनिवर्शल वास गेल की याद दिलाता है। अगर आपको पढकर अच्छा लगा हो तो लाइक और कमेंट कर मेरी मेहनत सफल करें। मेरे लेख को समय देने के लिए आपका धन्यवाद ।