वॉलीबाल में अबोहर की टीम रही विजेता
Jagran

जासं, अबोहर : भगवान वाल्मीकि यूथ क्लब ने पहला डे-नाइट पंजाब स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट पावरकॉम के ग्राउंड में करवाया। इसमें अलग-अलग शहरों और गावों की 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में अबोहर की टीम विजेता रही। दूसरे नंबर पर लालियावाली, तीसरे नंबर पर हिसार और चौथे पर बारेका की टीम रही। आयोजकों द्वारा सभी टीमों के लिए खाने और चाय का विशेष इंतजाम किया गया।
प्रथम आने वाली टीम को 3100 और ट्रॉफी और दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 2100 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सहयोग देने वाले सभी लोगों को भी सम्मानित किया गया। अबोहर के वॉलीबाल के पुराने खिलाड़ियों का भी नवाजा गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में गगन चुघ, जेई ओमप्रकाश, राहुल, वेद प्रकाश अल्लाह, हैप्पी मनोचा, धर्मेदर कुमार, आयुष चुघ, विनय कुमार, अमन कुमार, गौतम, अरुण, रुपिदर, सतीश कुमार, पीलू नेटमन राजीव का सहयोग रहा।